Surprise Me!

उपार्जन में अवरोध पैदा कर खरीदी कार्य नहीं करने पर प्रभारी समिति प्रबंधक निलंबित

2021-03-28 10 Dailymotion

<p>शाजापुर, 28 मार्च 2021/ प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित बीजाना प्रभारी समिति प्रबन्धक श्री नरेन्द्र गुर्जर की हठधर्मिता के कारण उपार्जन कार्य में अवरोध उत्पन्न करते हुये समिति स्तर पर खरीदी कार्य न किये जाने से कृषकों को हुई परेशानी को देखते हुए समिति प्रशासक द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। संस्था का चालू प्रभार श्री प्रकाशचन्द्र शर्मा को सौंपा गया है। प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित बीजाना को उपार्जन केन्द्र के रूप में स्थापित करते हुये उसे कोड क्रमांक 52119028 आवटित हुआ था।  प्रभारी समिति प्रबन्धक द्वारा उपार्जन कार्य में अवरोध उत्पन्न करते हुये समिति स्तर पर खरीदी कार्य न किये जाने से कृषकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।  इसे देखते हुए उपायुक्त सहकारिता ने समिति प्रबंधक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही  करने के निर्देश दिए थे। </p>

Buy Now on CodeCanyon