Surprise Me!

पूर्व विधायक व वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण भीमावद ने आयोजित की पत्रकार वार्ता

2021-03-29 25 Dailymotion

<p>शाजापुर। प्रदेश में 13 महीने कंग्रेस की सरकार थी, लेकिन न तो प्रदेश में जनता से जुड़े कार्य हो रहे थे और न ही युवाओं को रोजगार मिल रहा था। साथ ही उनके आपसी मतभेद के चलते हुए कमलनाथ की सरकार के मंत्रियों की नाराजगी के चलते सरकार चली गई। यह बात बेरछा में पूर्व विधायक व वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण भीमावद ने बुधवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने प्रदेश सरकार की बीते एक वर्ष की उपलबधयां बताते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जब चौथी बार सत्ता संभाली थी तब कोरोना वैश्विक महामारी का संकट प्रदेश के सामने था। शिवराज सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में पिछले एक वर्ष में चिकित्सा के क्षेत्र में कोविड-19 के समय आवश्यकता अनुसार संसाधन उपलब्ध कराए। किसानों की 2200 करोड़ रुपये की बीमा प्रीमियम जमा करवा कर किसानों को लाभ दिलवाया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 6000 रुपये में 4000 रुपये की ८ बढ़ोतरी कर किसानों को 10 हजार रुपये पहुंचाने का काम किया है।</p>

Buy Now on CodeCanyon