एक ओर जहां ब्राजील को 'सांपों का देश' कहा जाता है, तो वहीं एक देश ऐसा भी है जहां एक भी सांप मौजूद नहीं हैं। ये देश कोई और नहीं बल्कि आयरलैंड है। जहां ‘सांप विहीन’ है कहने का मतलब है कि यहां एक भी सांप नहीं हैं। इसके पीछे की वजह भी बड़ी दिलचस्प है।<br /><br />#Ireland #सांपों_का_देश #सांप_विहीन