Surprise Me!

दाऊ जी हुरंगे के साथ बृज की 40 दिवसीय होली का हुआ समापन

2021-03-30 10 Dailymotion

दाऊ जी हुरंगे के साथ बृज की 40 दिवसीय होली का हुआ समापन<br />#dau ji hurange #holi ka hua samapan <br />मथुरा ब्रज में होली की धूम धुल होली के बाद भी गूँज रही है। भले ही राधा-कृष्ण होली का समापन धूल होली के साथ हो गया हो, लेकिन श्री कृष्ण के बड़े भाई और ब्रज के राजा बलराम जी की नगरी में आज भी होली खेली गई। अनोखे तरीके से खेली गई इस होली में ग्वालों के कपडे फाड़ कर कोड़ा बनाकर हुरियारिनों ने उन्हीं पर बरसाए। हुरंगे की अलौकिक छटा देखते ही बन रही थी।

Buy Now on CodeCanyon