Surprise Me!

लड्डू और गुलाल के साथ-साथ ठाकुर प्रियाकांत जू ने जलेबी से खेली होली

2021-03-30 22 Dailymotion

लड्डू और गुलाल के साथ-साथ ठाकुर प्रियाकांत जू ने जलेबी से खेली होली<br />#laddu aur rang k sath #priyakant ne kheli holi <br />मथुरा देश में आज जहाँ कुछ हिस्सों में होली की धूम रही वही बृज में बसंत पंचमी से शुरू हुई होली आज पूरे उफान पर दिखाई दी। आज वृन्दावन के प्रियाकान्त जू मंदिर में हँसी ठिठोली अबीर गुलाल टेसू के फूलो के साथ फूलो की होली भगवान् ने भक्तो के साथ आकर खेली। प्रियाकांत जू मंदिर में कई तरह की होलियों को देख श्रद्धालु आनंदित और मस्ती में सराबोर दिखे। तो चलिए आप भी और आनंद लीजिये प्रियाप्रियतम की प्रियाकांत जू मंदिर की इस होली का।

Buy Now on CodeCanyon