कुंभ और अयोध्या में राम मंदिर को लेकर बोले शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद<br />#Kumbh mela aur #Rammandir ko lekar #Bola #Jagatguru sankaracharya <br />मथुरा धर्म नगरी वृंदावन में दावानल कुंड क्षेत्र स्थित उड़िया बाबा आश्रम में प्रवास कर रहे ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज मंगलवार को पत्रकारों से भी मुखातिब हुए। जहां किसान आंदोलन के सवाल पर शंकराचार्य ने कहा कि किसानों की मांग उचित है उसको स्वीकार किया जाना चाहिए। ठाकुरजी के अशोभनीय चित्र बनाने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि भगवान के चित्र उपासना के लिए हैं। भगवान का स्वरूप हमारे शास्त्रों में वर्णित है उसके अनुसार हमारे मन में जो चित्र बसता है उसको स्थाई करने के लिए हम उसे कागज पर बनाते हैं। वह हमारी उपासना का अंग होना चाहिए व्यवसाय नहीं।