Surprise Me!

कायस्थ समाज ने की श्री चित्रगुप्त भगवान की पूजा

2021-03-31 7 Dailymotion

<p>शुजालपुर। कायस्थ समाजनों ने यम द्वितीया के अवसर पर समाज के आराध्यदेव भगवान श्री चित्रगुप्तजी की पूजा अपने अपने घरों में विधि विधान के साथ की। समाज के गौरव सक्सेना ने बताया कि उसके पश्चात समाजजनों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए चित्रगुप्त मंदिर किला शुजालपुर सिटी मे चित्रगुप्त जी की सामुहिक पूजा की। इसके बाद विगत दिनों समाज के दिवंगत समाजजनों को समाज की ओर से सामूहिक श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान समाज के संतोष सक्सेना, रमेशचंद्र सक्सेना, सतीश सक्सेना, ओम सक्सेना, दिनेश सक्सेना, मनोज सक्सेना, मनोहर सक्सेना, संदीप सक्सेना, अभिजीत सक्सेना, श्याम सक्सेना आदि समाजजन उपस्थित रहे।</p>

Buy Now on CodeCanyon