Surprise Me!

वाहन रैली निकालकर बुनिमो ने प्रधानमंत्री को दिलाया बुंदेलखंड राज्य बनाने का वायदा याद

2021-03-31 24 Dailymotion

<p>झाँसी। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान झांसी की जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केंद्र में भाजपा की सरकार बनने पर बुंदेलखंड राज्य बना देने की वादे को याद दिलाने के लिए बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा लगातार आंदोलनरत है। इसी क्रम में मोर्चा ने आज झांसी से लेकर टीकमगढ़ तक वाहन रैली निकाली। इसके अलावा टीकमगढ़ में विशाल यात्रा निकालकर वहां से जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर उन्हें उनका वादा याद दिलाया। मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष भानु सहाय ने बताया कि लगातार यह कहा जा रहा है कि बुंदेलखंड राज्य के लिए मध्य प्रदेश का इलाका तैयार नहीं है। लगातार वाहन रैली मध्य प्रदेश के इलाकों में निकालकर हमने यह साबित कर दिया है कि मध्य प्रदेश के लोग भी बुंदेलखंड राज्य के लिए लालायित हैं, इसलिए प्रधानमंत्री को चाहिए कि वह अपना वादा निभा कर बुंदेलखंड को राज्य बनाएं तथा ओरछा को उसकी राजधानी बनाएं।</p>

Buy Now on CodeCanyon