आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सवारियों से भरी बस डिवाइडर से टकराकर पलटी<br />#Agra expressway par #bhisan #Bus hadsa<br />आज सुबह तड़के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया बिहार से दिल्ली जा रही सवारियों से भरी तेज रफ़्तार एक प्राइवेट बस डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई. बस पलटने से करीब 30 यात्री घायल हो गए. सूचना पर पहुंची यूपीडा व पुलिस टीम ने घायलों को तालग्राम के सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया. वहीँ गंभीर रूप से पांच घायलों को हायर सेंटर रिफर कर दिया गया।