Surprise Me!

40 बीघा गेंहू की फसल जलकर हुई राख, किसान के परिवार में मचा कोहराम

2021-03-31 36 Dailymotion

40 बीघा गेंहू की फसल जलकर हुई राख, किसान के परिवार में मचा कोहराम<br />#40 bigha gehu ki fasal #jalkar hui khak #Kisan keyaha #macha kohram <br />महोबा में अजनर थाना क्षेत्र के मौजा नदिया हार में हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से उठी आग से दो किसानों की 40 बीघा खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई है! दमकल कर्मियों व ग्रामीणों की मदद के बावजूद भी आप पर काबू नहीं पाया जा सका है! खेत में हुए इस अग्निकांड से किसान परिवार का रो रो कर बुरा हाल है ! पीड़ित किसानों ने शासन से मदद की गुहार लगाई है।

Buy Now on CodeCanyon