Surprise Me!

लस्सी-जूस की दुकान पर दबंगों ने जमकर मचाया उत्पात

2021-03-31 16 Dailymotion

लस्सी-जूस की दुकान पर दबंगों ने जमकर मचाया उत्पात<br />#lassi ki dukan pr #dabango ka bawal #bastinews<br />बस्ती सदर कोतवाली के फौवारा चौराहे पर दबंगों ने लस्सी-जूस की दुकान पर जम कर उत्पात मचाया, सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, आप को बता दें 30 मार्च की शाम को दो युवक लस्सी की दुकान पर गए पीड़ित दुकानदार का आरोप है कि दबंगों ने पहले गाली गलौज की विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की दुकान में भी तोड़फोड़ की,और 57 हज़ार रुपये छीन कर फरार हो गए।

Buy Now on CodeCanyon