अज्ञात चोरों ने खाली पड़े घर को बनाया निशाना<br />#Choro ne #Khalipadegharko #Banaya nishana <br />ललितपुर जनपद में अज्ञात चोरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है जिससे जनपद वासी काफी भयभीत है। अज्ञात चोर लगातार शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ताबड़तोड़ चोरियों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस की पकड़ से दूर बने हुए हैं । हालांकि पुलिस लगातार अज्ञात चोरों के खिलाफ अभियान चला रही है लेकिन लगता है कि सफलता पुलिस से कोसों दूर है। क्योंकि जनपद में दो दर्जन से अधिक चोरी की बड़ी वारदातें हो चुकी हैं और पुलिस अभी तक किसी भी एक चोरी का खुलासा करने में सक्षम दिखाई नहीं दे रही। चोरों द्वारा सूने घर में सेंध लगाकर हाल ही में लाखों की चोरी करने का ताजा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शहर के पॉश इलाके बैंक कॉलोनी चांदमारी का है ।