Surprise Me!

पानी में तैरता हुआ मिला कटा हाथ, फैली सनसनी

2021-04-01 42 Dailymotion

<p>शाजापुर शहर के अंतर्गत चिलर नदी मैं और तोरण गार्डन के पीछे वरदान हॉस्पिटल से कुछ दूरी पर चिलर नदी के किनारे एक कटा हुआ हाथ तैरता हुआ दिखाई दिया। जिस से शहर में सनसनी सी फेल गयी जिस की सूचना थाना कोतवाली को दी गई। सूचना मिलते ही थाना कोतवाली उदय सिंह अलावा की टीम के साथ एफएसएल अधिकारी आर.सी.भाटी भी पहुंचे। जिनके द्वारा बताया गया की जो हाथ तैरता हुआ दिखाई दिया वो प्रथम दृष्टि में मानव पुरुष का प्रतीत होता है घटना का निरीक्षण भी किया गया एवं भौतिक साक्ष भी जुटाए गए। प्रकरण में अभी विवेचना जारी है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी,मामला होस्पिल से संबधित है।</p>

Buy Now on CodeCanyon