बुढ़ाना पुलिस ने अवैध तमंचा फैक्ट्री का किया खुलासा<br />#Police ne #Avaidh tamancha factory ka #Kiya khulasa <br />जनपद मुजफ्फरनगर में जैसे ही पंचायत चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे ही अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्रियों का भी पुलिस लगातार भंडाफोड़ कर रही है आज फिर थाना बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने एक अवैध तमंचा फैक्ट्री का खुलासा किया है जिसमें पुलिस ने मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है जबकि उसका दूसरा साथी मौके का फायदा उठाते हुए गन्ने के खेतों के रास्ते से फरार हो गया पकड़े गए आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 10 बने व 10 अधबने बने तमंचे व तमंचा बनाने के उपकरण बरामद किए है पुलिस के अनुसार आरोपी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए तमंचे बना रहे थे जानकारी के अनुसार आरोपी क्षेत्र में तमंचे 1500 रुपए की लागत से एक तमंचा बनाकर उसे 4 से 5 हज़ार में में बेचते थे।