Surprise Me!

कानपुर सेन्ट्रल पर चेकिंग के दौरान 52 लाख रुपये पकड़े गए

2021-04-01 4 Dailymotion

<p>कानपुर सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन पर जीआरपी. पुलिस ने चौरी चौरा ट्रेन से प्लेटफर्म नम्बर 9 पर चेकिंग के दौरान पकडे 52 लाख रुपये जो एक व्यक्ति बैग में डाल कर ले जा रहा था पूछताछ के दौरान पुलिस ने इनकम टैक्स और I.B की टीम को भी सूचित कर दिया पहले तो पकड़ा गया व्यक्ति विकास ने पुलिस गुमराह किया की बैग में 20 लाख रुपये है लेकिन जब पैसों क़ो गिना गया तो बैग 52 लाख रुपये निकले पुलिस अब इनकम टैक्स की टीम का इंतजार कर रही है ।क्षेत्राधिकारी जीं. आर. पी.कमरुल हसन पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रहे हैं</p>

Buy Now on CodeCanyon