<p>लखीमपुर-खीरी*।मुख्यमंत्री को दिए शिकायती पत्र में पीड़िता जाबरून मोहल्ला हिदायत नगर कोतवाली सदर लखीमपुर ने बताया मेरे पुत्र मोसिम की शादी सात माह पूर्व सोनी पुत्री सलीम नि0 ग्राम हरदासपुर थाना खीरी टाउन जिला खीरी के साथ तय हुयी थी। किसी कारण वश शादी टूट गई थी हरदासपुर के सम्मानित लोगो के सामने आपसी सुलह समझौता हो गया था। लेन देन भी वापस हो गया था। इससे तिलमिला कर लड़की के पिता सलीम पुत्र की शादी टूसरी जगह करने पर लड़के को जान से मारने की धमकी देने लगा घर वालों ने इस पर ध्यान नहीं दिया सलीम मोसिम से रंजिश मानने लगा।15- अक्टूबर-20 को सलीम ने अपने साथी द्वारा मेरे पुत्र मोसिम का आटो एल 0 आर 0 पी 0 चौराहे से बुक करवाया। मोसिम आटो लेकर ओयल की तरफ चला मोसिम को ओयल की तरफ इरफान पुत्र बरकत अली व, शाकिर अली पुत्र साबिर अली मोहल्ला हिदायत नगर ने देखा था। बुक कराने वाले आटो को नहर के पास ले गये। </p>