Surprise Me!

चांडक मीडिया प्रभारी, जैन नगर अध्यक्ष, नेमा सचिव नियुक्त

2021-04-02 2 Dailymotion

<p>शाजापुर। अकोदिया मंडी में अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द गोयल ने प्रदेश महामंत्री कुलदीप घारिया की सहमति से व महिला इकाई प्रदेश महामंत्री,संभाग प्रभारी वीणा माहेष्वरी,संभाग महामंत्री ग्रीष्मा शाह एवं जिला अध्यक्ष वीणा गोयल,युवा इकाई के प्रदेश महामंत्री राकेश वनवट,संभागीय महामंत्री अभिनंदन जैन की अनुशंसा पर जिलाध्यक्ष सोनु विजयवर्गीय ने जिला मीडिया प्रभारी व नगर प्रभारी के पद पर आयुष चांडक,नगर अध्यक्ष पद पर संभव जैन व नगर सचिव पद पर शुभम नेमा को नियुक्त किया। नवनियुक्त पदाधिकारीयों को समाजजनों ने हर्ष व्यक्त किया। </p>

Buy Now on CodeCanyon