Surprise Me!

सरकारी बस से गांव में युवक को दी जा रही थी ट्रेनिंग, वीडियो हुआ वायरल

2021-04-02 2 Dailymotion

सरकारी बस से गांव में युवक को दी जा रही थी ट्रेनिंग, वीडियो हुआ वायरल<br />#sarkari bus ki #traning #gaav k logo ki di ja rah <br />आजमगढ़ रोडवेज विभाग का नया खेल सामने आया है। विभाग के चालक बसों को डिपो में खड़ी करने के बजाय घर ले जाते हैं और गांव के लोगों को इसी से बस चलाने की ट्रेनिंग देते हैं। शायद इसका खुलासा भी नहीं होता अगर एक चालक की ऐसी करतूत की किसी ने वीडियो बनाकर वायरल न की होती। बहरहाल वीडियो वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप मचा है। आएएम ने एआरएम आजमगढ़ डिपो को मामले की जांच सौंपी है। उनका दावा है कि अगर अनियमितता की पुष्टि होती है तो संबंधित चालक को बर्खास्त किया जाएगा।

Buy Now on CodeCanyon