<p>लखीमपुर खीरी। कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए शासन ने 45 साल तक के लोगों का टीकाकरण करने के निर्देश दिए हैं। इस पर जिले में बृहस्पतिवार से वैक्सीन लगनी भी शुरू हो गई। टीकाकरण अभियान के तहत स्वास्थ्य महकमे ने दो लाख 16 हजार लोगों की सूची बनाई है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि रोजाना करीब सात से 10 हजार लोगों का टीकाकरण किया जाना है।</p>