Surprise Me!

पुलिस ने चलाया रोको टोको अभियान

2021-04-03 19 Dailymotion

<p>शाजापुर। बेरछा में कोरोना की लहर के बीच बिगड़ते हालात के बीच अब प्रशासन ने भी कमर कर तैयारी कर ली है शनिवार को सुबह पूरा पुलिस अमला बेरछा के बाजार मे व्यवसायी ओर आमजनों के बीच पहुँचा जहां थाना प्रभारी रवि भंडारी ने समझाइश देते हुए बताया कि हम सभी को अपने परिवार ओर अपनी खातिर कोरोना से बचाव के लिए शासन के निर्देशों।का पालन करना होगा जब भी घर से निकले मास्क लगाकर निकले , हमेशा दो गज की दूरी बनाकर रखें, फालतू बाजार मे न घूमे व्यापारी बगैर मास्क।पहने ग्राहकों को सामान न देवे बगैर मास्क के पाए जाने पर चालानी कार्यवाही की जावेगी।</p>

Buy Now on CodeCanyon