गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को चुनाव प्रचार के लिए असम पहुंचे हैं। यहां तामुलपुर में उन्होंने बीजेपी की रैली को संबोधित किया। प्रधानमंत्री का भाषण जब चल रहा था तो इसी दौरान एक कार्यकर्ता की तबीयत बिगड़ गई। रैली में मौजूद शख्स बेहोश होकर गिरा तो उस पर पीएम मोदी की नजर पड़ गई। ऐसे में प्रधानमंत्री ने मंच से कहा कि मेरे साथ पीएमओ से डॉक्टरों की जो टीम आई है, वो वहां जाए और इस साथी का इलाज करे। पीएम ने मंच से कहा कि शायद पानी की कमी से इनकी तबीयत बिगड़ी है। ऐसे में मेरे साथ आए डॉक्टर जाकर देखें। इसके बाद डॉक्टर पहुंचे और इस शख्स को इलाज दिया गया।<br /><br />
