<p>अयोध्या: जिले में थाना गोशाई गंज के डफर पुर त्रिलोकपुर में जहरीली शराब से दो लोगो की मौत के मामले में एसएसपी शैलेश पांडे ने शराब कांड का किया खुलासा होली के दिन पार्टी आयोजित करने वाला निवर्तमान ग्राम प्रधान समेत 8 लोग गिरफ्तार। शराब पीने से दो लोगों की हुई थी मौत कई हुए थे बीमार। 79 सीसी शराब भी बरामद, निवर्तमान ग्राम प्रधान व शराब बेचने वाले वैश्य अंसारी भी गिरफ्तार मामले में प्रभारी निरीक्षक सहित चार पुलिसकर्मी हो चुके हैं सस्पेंड आबकारी निरीक्षक व मुख्य आरक्षी भी हुए हैं सस्पेंड होली के दिन हुई थी शराब पार्टी।</p>
