Surprise Me!

धर्म नगरी वृंदावन से गुम हुए लड्डू गोपाल बरेली में हुए बरामद

2021-04-04 2 Dailymotion

धर्म नगरी वृंदावन से गुम हुए लड्डू गोपाल बरेली में हुए बरामद<br />#vrindavan se gayab #laddugopal #milebareli me <br />मथुरा धर्म नगरी वृंदावन से एक भक्त गुम हुए ठाकुरजी बरेली में एक महिला भक्त के पास से मिले हैं। इससे ना सिर्फ उस भक्त को खुशी हुई है। बल्कि धर्म नगरी में चल रहीं चर्चाओं पर भी विराम लग गया है। बता दें कि दिल्ली निवासी अश्वनी कुमार महरोत्रा अपने परिवार के साथ 24 मार्च को ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन करने आए थे। वह अपने साथ 4 लड्डूगोपाल एवं एक गणेशजी को भी लेकर आए थे। उनके ये ठाकुरजी अचानक गुम हो गए और काफी तलाश के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका। इससे परेशान भक्त ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से ठाकुरजी की बरामदगी के लिए गुहार लगाने के साथ ही पोस्टर छपवाकर मंदिर क्षेत्र में चस्पा करवा दिए।

Buy Now on CodeCanyon