Surprise Me!

ग्राम प्रधान जीत राम और अनवर के द्वारा पट्टे के नाम पर वसूले गए 40 - 40 हजार रुपए =

2021-04-04 9 Dailymotion

<p>तहसील धौरहरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत भटपुरवा कला के ग्राम प्रधान जीतराम व उनके साथी अनवर के द्वारा पट्टे के नाम पर की गई ठगी जिसमें गांव के गरीब लोगों से पट्टे के नाम पर प्रति व्यक्ति से 40 हजार रुपए के हिसाब से अवैध वसूली की गई। आपको बताते चलें कि ग्राम प्रधान जीतराम व उनके साथी ने गरीब जनता से रुपए लेकर जनता को इस प्रकार से गुमराह किया है कि पट्टे का लालच देकर उनको वन विभाग की फर्जी पट्टे की सनद बना कर दी जिनमें गांव की गरीब जनता का कोई स्वामित्व नहीं होगा। ऐसा उस फर्जी पट्टे की सनद में लिखा है उस जमीन पर गरीब किसान ना खेती कर सकते और ना ही उस पर वन विभाग की जमीन से कोई लाभ ले सकते हैं।</p>

Buy Now on CodeCanyon