Surprise Me!

नक्सली हमले में अयोध्या का लाल शहीद

2021-04-05 9 Dailymotion

<p>अयोध्या जिले के सीआरपीएफ जवान राजकुमार यादव नकश्ली हमले में हुआ शहीद,बीजापुर सुकमा सरहदी क्षेत्र ग्राम जोनागुड़ा के टेकलगुडम और जहांगीर गांव के बीच पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद घटी घटना कोबरा कमांडो हेड कांस्टेबल राजकुमार यादव पुत्र स्वर्गीय सूरज लाल यादव अयोध्या कोतवाली रानोपाली, के निवासी थे। जिनका जन्म 4 जून 1976 में हुआ और अपनी पढ़ाई लिखाई पूरी करने के बाद 4 अक्टूबर 1995 में सीआरपीएफ बटालियन के कोबरा कमांडो में सिपाही के रूप में भर्ती हुए। और 2015 में प्रमोशन के बाद हेड कांस्टेबल बने। राजकुमार यादव परिवार में सबसे बड़े पुत्र थे। उनके छोटे भाई रामविलास और मुरारी लाल हैं।इनकी पत्नी ज्ञानमती यादव और 2 पुत्र शिवम 15और हिमांशु 10 है। इस घटना को लेकर पूरा परिवार सदमे में है। छोटे भाई रामविलास ने बताया अभी 2 दिन पूर्व ही फोन से बातें हुई थी।सूचना पर जिलाधिकारी अनुज झा एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय सहित सुरक्षा अधिकारियों और तमाम लोगों ने शहीद के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात किया।</p>

Buy Now on CodeCanyon