Surprise Me!

भीषण आग से लाखों के नुकसान का अनुमान

2021-04-05 9 Dailymotion

<p>अयोध्या जिले में थाना कोतवाली बीकापुर के बासदेव पुर मजरे बहदेपुर गन्ना क्रेशर में विद्युत शार्ट सर्किट से लगी आग में ट्रैक्टर कीमती मशीन नगदी गुड़ गन्ना सहित लाखों का सामान राख में बदला। विद्युत शार्ट सर्किट से गन्ना क्रेशर में हुई आगजनी में ढाई लाख रुपए नगद, ट्रैक्टर, गोदाम में रखा गया गुड, डीजल इंजन, गन्ना कोल्हू, मिट्टी खुदाई करने की कीमती मशीन, , नलकूप सहित अन्य तमाम सामान जलकर राख हो गया। आग को कई घंटों की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों द्वारा करीब 6 घंटे बाद शाम को बुझाया जा सका।तेज हवा के चलते आग विकराल तांडव मचाया ग्रामीण सहमे दिखे ग्रामीणों के अनुसार राम अजोर वर्मा उर्फ लाला के क्रेशर पर जर्जर विद्युत तार टूट कर नीचे गिरने गन्ने की खोई में आग लग गई। हवा तेज होने के कारण देखते ही देखते आग फैलने लगी। और गांव की तरफ बढ़ने लगी। आग से करीब 3 बीघा गन्ना की फसल भी जल गई। मौके पर राजस्व टीम के साथ पहुंचे तहसीलदार पवन कुमार गुप्ता द्वारा गन्ना क्रेशर को अवैध बताने से आग बुझा रहे सैकड़ों ग्रामीणों ने उबाल आ गया और तहसीलदार को घेरकर हंगामा करने लगे। </p>

Buy Now on CodeCanyon