Surprise Me!

IPL 2021 : महाराष्ट्र में लॉकडाउन के बावजूद मुंबई में होंगे आईपीएल 2021 के मैच

2021-04-05 3 Dailymotion

आईपीएल 2021 के मैच शुरू होने में अब चंद ही दिन शेष रह गए हैं. इस बीच कोरोना का कहर भी लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच महाराष्‍ट्र और मुंबई में कड़े प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्‍या मुंबई में मैच होंगे या नहीं होंगे. मुंबई में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच दस अप्रैल को मैच होगा. इसमें अब पांच ही दिन बचे हुए हैं. अब एमसीए ने साफ कर दिया है कि जो भी आईपीएल 14 के मैच मुंबई में होने हैं, वे वानखेड़े में ही होंगे. मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने दोहराया है कि राज्य में कोविड-19 वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सरकार के नए आदेशों के बावजूद इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2021 के होने वाले मैचों पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ेगा. चार अप्रैल यानी रविवार शाम को महाराष्ट्र सरकार की ओर से घोषित आंशिक लॉकडाउन के मद्देनजर एमसीए का यह स्पष्टीकरण आया है. क्रिकबज ने एमसीए के एक अधिकारी के हवाले से लिखा है कि हमारे पास शहर के नगर आयुक्त का एक फोन आया है. संघ को आश्वासन दिया गया है कि लॉकडाउन के उपायों का आईपीएल मैचों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. हालांकि, अन्य क्रिकेट गतिविधियों को तुरंत रोकना होगा.

Buy Now on CodeCanyon