Surprise Me!

फीवर क्लीनिक पर लग रही लोगों की कतार, मिल रहा स्वास्थ्य संबंधी मार्गदर्शन

2021-04-05 14 Dailymotion

<p>शाजापुर। जिला अस्पताल की फ़ीवर क्लीनिक पर इन दिनों लोगों की काफी भीड़ लग रही है दरअसल सर्दी खांसी बुखार सहित अन्य स्वास्थ्य समस्या होने पर लोग यहां स्वास्थ्य परीक्षण कराने आ रहे हैं। यहां पर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही उन्हें उचित सलाह भी दी जा रही है। कहा जा रहा है कि संक्रमण से बचने के लिए मास्क का उपयोग करें शारीरिक दूरी को लेकर विशेष सतर्कता बरतें। उल्लेखनीय है कि जिले में कोरोना के मरीज बड़ी संख्या में हर दिन सामने आ रहे हैं। ऐसे में सभी को बीमारी से बचने के उपाय करना जरूरी है। सिविल सर्जन डॉ विपिन कुमार जैन ने बताया कि लोगों को स्वास्थ्य संबंधी कोई भी सलाह हो तो डॉक्टर से उचित परामर्श लें और कोरोना संक्रमण से बचने के उपायों का गंभीरता से पालन करें।</p>

Buy Now on CodeCanyon