Surprise Me!

मंडी सचिव ने तूड़वाया व्यापारी का अवैध निर्माण

2021-04-05 6 Dailymotion

मंडी सचिव ने तूड़वाया व्यापारी का अवैध निर्माण<br />#mandi sachiv ne #Tudwaya #Avaidh nirman<br />जनपद मुजफ्फरनगर में पिछले 3 दिनों से कृषि उत्पादन मंडी समिति के कैंपस में एक व्यापारी द्वारा अवैध निर्माण का मामला सामने आया था जिसमें एक व्यापारी अपने पूर्व में आवंटित अस्थाई निर्माण को हटाकर स्थाई निर्माण कर रहा था जैसे ही व्यापारी ने अपनी दीवार बनानी शुरू की तो शिकायतों का दौर शुरू हुआ मामला मंडी सचिव से लेकर नगर मजिस्ट्रेट और जिलाधिकारी तक पहुंच गया जिसके बाद मंडी सचिव आरके सिंह ने मौके पर पहुंचकर व्यापारी द्वारा कराए जा रहे अवैध निर्माण को तुड़वाना शुरू कर दिया इस मामले में मंडी सचिव आरके सिंह ने बताया कि व्यापारी सोनू का 1996 का 20 * 20 का आवंटन था जिसमें उसे पीसीओ और कन्फेक्शनरी के लिए अस्थाई निर्माण कराना था तभी से व्यापारी सोनू स्थाई निर्माण करके अपना व्यापार कर रहा था मगर पिछले दो दिन पहले इसने अपने अस्थाई निर्माण को तोड़कर स्थाई निर्माण शुरू करा दिया था जिसमें मामले की जानकारी उन्हें हुई तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर उनके आवंटन का एग्रीमेंट उन्हें दिखाया और उनके द्वारा कराए जा रहे स्थाई निर्माण को तोड़ने के आदेश दे दिए जिसके बाद व्यापारी ने अपना निर्माण स्वयं ही तूड़वाना शुरू कर दिया। <br />

Buy Now on CodeCanyon