Surprise Me!

सांसद मेनका संजय गांधी के नाम से फर्जी फेसबुक ग्रुप बनाने वाला युवक गिरफ़्तार

2021-04-05 17 Dailymotion

सांसद मेनका संजय गांधी के नाम से फर्जी फेसबुक ग्रुप बनाने वाला युवक गिरफ़्तार<br />sansad menka gandhi ke naam se #Farzi facebookidbananewala #Giraftar<br />सुलतानपुर।बीजेपी सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी के नाम से फर्जी पब्लिक फेसबुक ग्रुप बनाकर भ्रामकतायुक्त जानकारी प्रसारित करने का मामला प्रकाश में आया है।सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने इसका तत्काल संज्ञान लेते हुए कोतवाली नगर में आरोपी युवक के खिलाफ 4 अप्रैल को तहरीर दी थी। जिस पर कोतवाल भूपेंद्र सिंह ने एफआईआर दर्ज कर चिनहट, लखनऊ के रहने वाले सोनू साहनी के खिलाफ कार्रवाई की है।

Buy Now on CodeCanyon