<p>लखीमपुर खीरी:-नामांकन के दौरान मितौली में मुख्य सड़क को डायवर्ट किया गया है। नामांकन के दौरान मितौली में लखीमपुर मैगलगंज रोड पर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। एसडीएम दिग्विजय सिंह ने बताया की मितौली ब्लाक में नामांकन होने के कारण कस्बे में तीन स्थानों पर डायवर्जन किया गया है। नवोदय विद्यालय मोड़, बड़ागांव रोड, कस्बे में मौसमपुर रोड पर प्राइमरी स्कूल के पास से वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। उन्होंने बताया की लखीमपुर की ओर से आने वालों को नवोदय मोड़ से राजेपुर जाने वाले रास्ते से नहर होते हुए मैगलगंज की ओर रास्ता दिया गया है। जबकि मैगलगंज की ओर से आने वालों को बड़ागांव रोड व नहर होते हुए राजेपुर रोड से नवोदय मोड पर लखीमपुर की ओर रास्ता दिया गया है। इसके अलावा कस्बे में मौसमपुर रोड पर प्राइमरी स्कूल के पास से कस्बे के मार्गों से होते हुए लखीमपुर मैगलगंज की ओर रास्ता दिया गया है।</p>
