Surprise Me!

विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी नवरात्र पर्व के दौरान कोरोना के कहर को देखते हुए हवन प्रतिबंधित रहेंगे

2021-04-08 12 Dailymotion

<p>नलखेड़ा। विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पर बुधवार को एसडीएम व मंदिर , समिति के अध्यक्ष केएल यादव की उपस्थिति में मंदिर की शासकीय प्रबंध समिति की बैठक आयोजित हुई। इसमें आगामी नवरात्र पर्व के दौरान 13 से 21 अप्रैल तक कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए हवन प्रतिबंधित रहेंगे। इसके चलते श्रद्धालु इस बार भी माता के दरबार मे हवन नहीं कर सकेंगे मां बगलामुखी मंदिर के इतिहास में दूसरी बार ऐसा होगा कि मंदिर में नवरात्र पर्व में हवन प्रतिबंधित रहेंगे। समिति की बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाए जाने, नप द्वारा साफ सफाई, पेयजल, सैनिटाइजेशन, नदी मार्ग से मुक्तिधाम की ओर से माता मंदिर आने के लिए सड़क निर्माण की व्यवस्था करने, विद्युत विभाग द्वारा निर्बाध विद्युत सप्लाई उपलब्ध कराने, पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बैरिकेटिंग किए जाने, पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा व यातायात व्यवस्था करवाने सहित आदि कई निर्णय बैठक में लिए गए। इस दौरान कई अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।</p>

Buy Now on CodeCanyon