Surprise Me!

लखीमपुर खीरी जिले में दूसरे चरण के लिए 35,616 नामांकन पत्र जमा हुए

2021-04-08 1 Dailymotion

<p>लखीमपुर खीरी:- जिले में दूसरे चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 15 ब्लॉको के मुख्यालयो पर नामांकन पत्र जमा हुए। कुल 35,616 लोगों ने अपने अपने नामांकन पत्र जमा किए।जिसमे 1047 जिला पंचायत सदस्य भी शामिल है। जिला अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि ब्लाक बाकेगंज 1845, बेहजम में 1666 , बिजुला में 2142 , धौरहरा में 1391, ईसानगर में 1877, कुम्भी गोला में 2161, लखीमपुर में 2649, मितौली में 3373 , मोहम्मदी में 2502, नकहा में 1907 ,निघासन में 2710 , पलिया में 2062 , पसगवां में 3243 , फूलबेहड़ में 2319 तथा ब्लॉक रमियाबेहड़ में 2722 नामांकन पत्र जमा हुए। जिसमे जिले के 15 ब्लॉकों में प्रधान पद के लिए 11433,क्षेत्र पंचायत सदस्य के 7400,ग्राम पंचायत सदस्य के 15736 तथा जिला पंचायत सदस्य के 1047 नामांकन पत्र दाखिल हुए।</p>

Buy Now on CodeCanyon