Surprise Me!

मितौली में 3373 नामांकन पत्र हुए दाखिल

2021-04-08 4 Dailymotion

<p>लखीमपुर खीरी:- त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए ब्लॉक मुख्यालय पर कुल 3373 नामांकन पत्र जमा हुए। जबकि पहले दिन कुल 1152 लोगों ने अपने नामांकन पत्र जमा किए थे। बीडीओ चंदन देव पांडे ने बताया कि मितौली ब्लाक में कुल 3373 नामांकन पत्र जमा हुए है। इसमें सबसे ज्यादा प्रधान पद के लिए नामांकन हुए है। इसमें 91 ग्राम पंचायतों के लिए सबसे ज्यादा प्रधान पद के 1507 नामांकन पत्र जमा हुए। इसके अलावा 124 क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 792 और 1147 ग्राम पंचायत सदस्यों के सापेक्ष कुल 1074 नामांकन पत्र जमा हुए।</p>

Buy Now on CodeCanyon