Surprise Me!

कमरदीपुरा तालाब की पाल पर स्थित स्कूल और किले परिसर स्थित मलेरिया कार्यालय में भी होगा टीकाकरण

2021-04-09 13 Dailymotion

<p>शाजापुर। शाजापुर नगर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किये जा रहे टीकाकरण में तेजी लाने के लिए 2 साईट और बनाई जाएगी ये साईट कमरदीपुरा तालाब की पाल पर स्थित स्कूल भवन तथा किले परिसर स्थित मलेरिया कार्यालय में बनायी जायेगी कलेक्टर दिनेश जैन ने बनाई जाने वाली इन साईटस का आज निरीक्षण कर आवश्यक साधन एवं सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश सीएमओ श्री भूपेन्द्र दीक्षित एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. दीपक पिप्पल को दिये। इस प्रकार शाजापुर नगर में जिला चिकित्सालय के अतिरिक्त वार्ड क्रमांक 1, 4 और 5 के लिए कम्यूनिटी हाल नगरपालिका महूपुरा, वार्ड क्रमांक 20, 21, 22, 23, 24 के लिए पुराना अस्पताल महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उमावि, वार्ड क्रमांक 25, 26, 27 के लिए हायरसेकेंडरी स्कूल ज्योति नगर, वार्ड क्रमांक 9, 10, 11, 12 के लिए प्राथमिक विद्यालय तेलीवाड़ा कमरदीपुरा एवं वार्ड क्रमांक 05 के लिए किला परिसर में टीकाकरण की साईट खोली गई है। इन साईट्स पर अधिक से अधिक टीकाकरण हो इसके लिए कलेक्टर श्री जैन ने क्षेत्र के लिए बनाए गए दल प्रभारी अधिकारियों को क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा।</p>

Buy Now on CodeCanyon