Surprise Me!

कोरोना के नाम पर एंटी रेबीज का टीका लगाया

2021-04-09 8 Dailymotion

कोरोना के नाम पर एंटी रेबीज का टीका लगाया<br />#coronake naam par #Kuttekatne ka tika lagaya <br />शामली के कांधला सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहा कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने गई तीन वृद्ध महिलाओं को रैबिज का टिका लगा दिया। एक वृद्ध महिला की हालत गंभीर हो जाने के बाद स्वास्थय केन्द्र की लापरवाही उजागर हो गई। जिसे लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा कर सीएमओं को मामले की शिकायत कर कार्रवाही की मांग की गई। लेकिन स्वास्थ्य विभाग अपनी इस बड़ी लापरवाही को अब छिपाने में जुटा है। शामली से रविंद्र सुलानिया की रिपोर्ट देखिए।

Buy Now on CodeCanyon