Surprise Me!

शिवहरिधाम कॉलोनी में रहता है शराबियों और चोरों का जमावड़ा

2021-04-09 22 Dailymotion

<p>शाजापुर। अकोदिया मंडी में बोलाई रोड स्थित शिवस्थिाम कॉलोनी अवैध शराब विक्री के साथ मयखाने में तब्दील हो गई हैं। शाम ढलते ही शराब पीने वालों का जमावड़ा कॉलोनी की सड़कों पर मोबाइल की रोशनी में बैठकर अवैध रूप से किकि रही कच्ची शराब का बेखौफ उपयोग करते नजर आता हैं। शराबियों के साथ साथ चोरों के लिए भी सुरक्षित पनाहगार हैं। शिवहरी धाम कॉलोनी के निवासी रोज भय के साए में रह रहे हैं। गत दिवस कॉलोनी के जितेंद्र शर्मा के बच्चे की नई साइकिल घर की बाउंड्री के अंदर से बदमाश चुरा ले गए। कॉलोनी/ निवासियों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा के लिए अपनी गुहार लगाई है।</p>

Buy Now on CodeCanyon