Surprise Me!

अज्ञात युवक के शव का एसपी ने किया खुलासा

2021-04-09 25 Dailymotion

अज्ञात युवक के शव का एसपी ने किया खुलासा<br />#agyat yuvak ke shav ka #Police ne kiya khulasa <br />बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र में अज्ञात युवक के शव मिलने का एसपी ने खुलासा किया, बीते 22 मार्च को मंसूरनगर तरैनी गांव के पास झाड़ियों में युवक का शव मिला था, शव का दोनो हाथ कटा था, इस हत्या कांड को एक तरफा प्रेम प्रसंग में अंजाम दिया गया था, प्रेमी ने अपने प्रेमिका के भाई राहुल यादव को गड़ासे से काट कर मौत के घाट उतारा था और पहचान छिपाने के लिए दोनों हाथ को भी काट दिया था, आप को बता दें शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस ने जब मामले की छानबीन शुरू की तो एक गाड़ी यूपी 32 एजी 1073 के बारे में पता चला, जब इस गाड़ी के बारे में पुलिस ने तहकीकात शुरू की तो पता चला की गाड़ी मृतक के बहन के नाम रजिस्टर्ड है, जो लखनऊ के गोमतीनगर की रहने वाली है।

Buy Now on CodeCanyon