कानपुर के नजीराबाद थाना क्षेत्र में रहने वाली 90 साल की ganga devi के नाती की बीमारी में मौत हो चुकी है. जबकि ganga devi को ऐसा लगता <br /><br />है कि उसके नाती का कुछ लोगों ने Apaharan कर लिया है.जो उसे उसके पास नहीं आने दे रहे.।अपनी इसी मानसिक स्थिति के चलते कई बार थाने <br /><br />पहुंच जाती हैं. ।कभी एसीपी कार्यालय पहुंचकर गुहार लगाती है तो कभी आला अधिकारियों से गुहार लगाने के लिए मुख्यालय चली आती हैं. पुलिस <br /><br />अधिकारियों को उनके साथ संवेदना तो है लेकिन वह उनकी कोई मदद नहीं कर सकते. जन सुनवाई कर रहे एसीपी ने ganga devi की फरियाद सुनने <br /><br />के बाद बैठाकर पानी पिलाया.जिसके बाद हालात समझ कर नाती को बरामद करने का आश्वासन देकर सरकारी वाहन से उनको घर भेजा. ।