Surprise Me!

समर्थन मूल्य पर अब तक 9 लाख क्विंटल से ज्यादा गेहूं खरीदा

2021-04-10 9 Dailymotion

<p>शाजापुर । जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का दौर चल रहा है। उपार्जन की प्रक्रिया प्रारंभ हुए करीब दो सप्ताह ही हुए है। इस बीच 9 लाख क्विंटल से ज्यादा गेहूं खरीदा जा चुका है, वहीं शुरूआत में उपज में जो नमी को लेकर समस्या देखी गई थी वह अब देखने को नहीं मिल रही है। मौसम की अनुकूलता व पानी की पर्याप्त उपलब्धता के चलते इस बार जिले में विभिन्न फसलों का रकबा दो लाख 50 हजार हेक्टेयर रहा है। अकेले गेहूं का रकबा 1 लाख 90 हजार हेक्टेयर है। जबकि चना फसल जिले में 38 हजार हेक्टेयर में बोई गई है। वर्तमान में फसलें खेतों से निकल चुकी हैं गेहूं फसल की कटाई व साफ-सफाई का दौर पूरा हो गया है। बेहतर उत्पादन के लिए इस बार. अनुकूल परिस्थितियों को देखते हुए शासन प्रशासन द्वारा काफी दिनों पहले से ही खरीदी को लेकर तैयारियों का दौर शुरू कर दिया गया था। सबसे पहले पंजीयन की प्रकियाएं हुईं। इस दौरान करीब 76 हजार किसानों ने पंजीयन कराए। खरीदी को लेकर गोदामों की व्यवस्थाएं की गई। सरकारी खरीदी 15 मार्च से शुरू हो जाती, किन्त मौसम के मिजाज के चलते दो बार तारीख आगे बढ़ानी पड़ी थी।</p>

Buy Now on CodeCanyon