Surprise Me!

सलसलाई क्षेत्र में हादसों को न्योता दे रहे बिजली के झूलते तार

2021-04-10 12 Dailymotion

<p>शाजापुर। सलसलाई क्षेत्र में झूलते तार हादसों को न्योता दे रहे हैं। ग्रामीण दिनेश नायक ने बताया कि हमारे गांव में झूलते तार की कई बार शिकायत की गई है। पर जिम्मेदार ध्यान देने को तैयार नहीं हैं। पहले भी इनसे यहां हादसे से हो गए फिर भी स्थिति न कोई जिम्मेदार सुधार करने को तैयार नहीं है। ऐसे ही ग्राम बमोरी में व मेन रोड पर भी इसी तरह झूलते तार से पिछले दिनों एक भैंस की मौत हो गई थी व गेहूं से भरे ट्रैक्टर टकराने से फाल्ट हो गया था। इस संबंध में वितरण केंद्र सलसलाई को भी अवगत कराया पर कोई भी जिम्मेदार और ध्यान देने को तैयार नहीं है। ग्रामीण दिनेश नायक ने बताया कि हमने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन सहित सलसलाई विद्युत मंडल पर शिकायत की गई पर कोई भी जिम्मेदार ने ध्यान नहीं दिया। तार के कारण आए दिन विद्युत फाल्ट होने से सप्लाई भी बंद रहती है। ग्रामीणों ने झूलते तारों को ठीक करने की मांग की है।</p>

Buy Now on CodeCanyon