Surprise Me!

मुख्तार अंसारी की मऊ की सीजेएम कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई पेशी

2021-04-10 9 Dailymotion

मुख्तार अंसारी की मऊ की सीजेएम कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई पेशी<br />#muktaransari #ki mau court me pesi <br />फर्जी पता से लिए गए असलहे में की गई पैरवी के मामले में मुख्तार अंसारी की पेशी बृहस्पति वार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बांदा जेल से हुई। इस दौरान सीजेएम विनोद शर्मा ने मुख्तार अंसारी से उनके मामले में की जा रही कार्रवाई के बाबत जानकारी देते हुए बताया कि उनका मामला एमपी एमएलए कोर्ट में स्थानांतरित किया जाएगा। 22 तारीख सुनवाई की तिथि नियत की गई है।

Buy Now on CodeCanyon