पंचायत चुनाव को लेकर CDO ने ली सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट की बैठक<br />#Panchayat chunav ko lekar #CDO ki baithak<br />मथुरा जिले में आगामी 17 अप्रैल से जिला पंचायत चुनावो के नामाँकन शुरू होने है। चुनाव की तैयारियों जिला प्रशासन पूरी तरह से जुटा हुआ है। जिसमें सभी चुनावों के पीठासीन और सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ अन्य कर्मचारियों को आज प्रशिक्षण दिया गया है।<br />