Surprise Me!

नवाचार: निजी अस्पतालों के महंगे इलाज व लूट से बचाने की पहल

2021-04-10 17 Dailymotion

<p>शुजालपुर। निजी अस्पतालों के महंगे इलाज व लूट से बचाने की पहल का नवाचार करते हुए एमपी का पहला फ्री अपनो के लिए- अपना कोविड केयर सेंटर शुजालपुर में शुरू होगा। 100 मरीजो की क्षमता वाले इस सेंटर पर इलाज व रेमीडेसीवर इंजेक्शन फ्री मिलेगा। मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी कलेक्टर रेट के मानदेय पर ड्यूटी देंगे व जिला प्रशासन यहाँ ऑक्सीजन, बेड व उपचार व्यवस्था करेगा।  अन्य संसाधन जनसहयोग से जुटेंगे। प्राइवेट अस्पतालों द्वारा कोरोना के खौफ को हथियार बनाकर मनमाने दाम पर किए जा रहे इलाज से लोगों को राहत देने के लिए अपनो के लिए- अपना कोविड केयर सेंटर शुजालपुर के जेएनएस कालेज में शुरू होगा। यहाँ सरकारी छात्रावासों के पलंग लगा दिए गए है। मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी यहाँ चिकित्सकीय सेवाएं देंगे तथा इलाज के साथ ही जरुरत होने पर मरीज को रेमेडीसीवर इंजेक्शन भी फ्री मिलेगा। यहाँ सामान्य लक्षणों वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखा जाएगा तथा उन्हें ऑक्सीजन के साथ जरूरी उपचार, दवाई, चिकित्सकों की देखरेख, आक्सीजन, डाईट, योगअभ्यास, रेमेडीसीवर इंजेक्शन डोज मुफ्त मिलेगा।</p>

Buy Now on CodeCanyon