पुलिस ने अपहरण हुए छात्र को सकुशल किया बरामद, यह है पूरा मामला<br />#Apharan hue Chhatra ko #Police ne kiya #Baramad <br />मथुरा जिले के थाना जमुना पार क्षेत्र में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में स्वाट टीम की मदद से शहर कोतवाली व थाना गोविंद नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। मुठभेड़ में एक करोड़ की फिरौती माँगने वाले दो बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जबकि फरार एक बदमाश की तलाश में कॉम्बिंग जारी है।