एसपी ने की पांचयत चुनाव के संभावित प्रत्याशियों के साथ बैठक, दी यह हिदायत<br />#Panchayat chunav ko lekar #Sp ne di #Hidayat <br />गाजीपुर उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है। कहीं नामांकन शुरू हो गया है तो कहीं अभी नामांकन होना बाकी है । लेकिन पूरे प्रदेश में प्रत्याशी अपने अपने वोटरों को रिझाने के लिए चुनावी मैदान में कुद चुके हैं । ऐसे में गाजीपुर का कमसारोबार का इलाका बिहार राज्य से सटा हुआ है । जिसकी वजह से यहां के पंचायत चुनाव में बाहरी लोगों की दखल अंदाजी ज्यादा बढ़ जाती है। इन्हीं सब को देखते हुए शासन के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक डॉ ओम प्रकाश सिंह दिलदार नगर थाना और जमानिया थाने में संभावित प्रत्याशियों के साथ एक बैठक की।