भगवान भरोसे सरकारी अस्पताल, यह है हाल<br />#Bhagwan harose #Sarkari aspatal<br />भले ही केंद्र सरकार व राज्य सरकार बेहतर स्वास्थ सेवाए देने का दावा करती हो लेकिन जनपद में अधिकारियों व कर्मचारियों के लापरवाहियों से स्वास्थ्य व्यवस्था का बुरा हाल है। जनपद के कप्तानगंज सीएचसी पर मामूली बीमारियों सर्दी, खासी जुकाम में यूज़ आने वाली दवाओ की उपलब्ध्ता नही है। वही जनपद में 45 प्लस के कोविड 19 टीकाकरण के लिए कोविड वैक्सीन की कमी है।