<p>शाजापुर। सीएमएचओ डॉ. राजू निदारिया ने बताया कि महाराष्ट्र के रायगढ़ से मंगलवार को पांच साै इंजेक्शन आने के साथ कुछ दिन के अंदर ही कार्पोरेशन के माध्यम से भी एक हजार इजेक्शन प्राप्त होने की उम्मीद है। इसके लिए आर्डर दे दिया गया है। कुल मिलाकर महाराष्ट्र से आने वाले पांच साै इंजेक्शन खत्म होने के पहले कार्पोरेशन के माध्यम से एक हजार इंजेक्शन उपलब्ध होने की संभावना है। ऐसे में माना जा सकता है कि मंगलवार से जिले में रेमडेसिविर इंजेक्शन का संकट स्थाई रुप से खत्म हो सकता है।</p>
