Surprise Me!

मोहन बड़ोदिया क्षेत्र के ग्राम चोमा में झोलाछाप का क्लीनिक सील किया

2021-04-12 10 Dailymotion

<p>शाजापुर। मोहन बड़ोदिया के समीपस्थ ग्राम चौमा में रविवार को झोलाछाप गौड़ क्लीनिक पर कार्रवाई कर क्लीनिक को सील किया। सीएचएमओ शाजापुर राजू निदारिया के निर्देश पर मोहन बड़ोदिया तहसील अंतर्गत ग्राम चौमा में एसआर गौड़ के क्लीनिक को रविवार दोपहर 2 बजे सील किया गया। क्लीनिक से मिली एलोपैथी दवाइयों, इंस्ट्रूमेंट का पंचनामा बनाकर जब्त किया। इस दौरान डॉ. प्रकाश पंडित जिला स्वास्थ्य अधिकारी शाजापुर एवं मोहन बड़ोदिया बीएमओ डॉ.अजय सिंह सौती मौजूद रहे।</p>

Buy Now on CodeCanyon