Surprise Me!

पिछड़ा और वंचित समाज के छात्रों को अधिक छात्रवृत्ति देने का सुझाव

2021-04-12 9 Dailymotion

<p>आगर मालवा | नई शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न पहलुओं को प्रभावी तौर पर लागू करने एंव स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता के विकास हेतू सुझाव एवं मार्गदर्शन को लेकर गत दिवस कलेक्टोरेट में वर्चुअल बैठक हुई। अध्यक्षता फ्रदेश के शिक्षा स्कूल मंत्री इंदर सिंह परमार ने की। बैठक प्रमुख सचिव स्कूल रश्मी अरूण शमी व आयुक्त जयश्री कियावत के मार्गदर्शन में हुई। टास्क फोर्स समिति में शामिल शासकीय सदस्य एवं एंकर शाला (बालक हाई स्कूल) के प्राचार्य आरसी खंदार एवं प्रभारी डीईओ ओपी तोमर तथा बीईओ एसएन भिलाला ने भाग लिया। प्राचार्य खंदार ने बैठक में सुझाव दिया कि पिछड़ा और वंचित समाज के छात्रों को अधिक छात्रवृत्ति दी जाए। जिससे छात्र परिवार की आय बढ़ाने के लिए बाल मजदूरी नहीं करें और स्कूल में अध्ययन के लिए आते रहे।</p>

Buy Now on CodeCanyon